Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा अभियान, जमानत पर छूटे तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा

नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्ती बरतते हुए एक बड़े अभियान में सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चल रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत जिले में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जमानत पर जेल से बाहर आए एक नशे के तस्कर को फिर से नशे की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

22 फरवरी 2025 को पुलिस टीम ने गौलपुल के पास यात्री शेड के सामने घात लगाकर छापा मारा और मोहम्मद दानिश उर्फ पिण्डारी को 37 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह वही अपराधी है, जो कुछ समय पहले मेडिकल आधार पर जमानत पर रिहा हुआ था, लेकिन बाहर आते ही दोबारा नशे की तस्करी में लिप्त पाया गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने ये नशीले इंजेक्शन शादाब उर्फ रेहान (निवासी बहेड़ी, उत्तर प्रदेश) से खरीदे थे। पुलिस ने शादाब के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गिरफ्तार तस्कर मोहम्मद दानिश उर्फ पिण्डारी (उम्र 29 वर्ष, निवासी उजाला नगर, वनभूलपुरा) के पास से 30 बुप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन (Buprenorphine Injection IP 02 ML), 7 अविल इंजेक्शन (AVIL 10 ML), 3 सिरिंज, एक मोबाइल फोन (Vivo 1904), 800 रुपये नकद और एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (UK 04 AF-0682) बरामद की गई है।

नशे के खिलाफ इस महत्वपूर्ण अभियान में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में टीम ने बेहतरीन कार्य किया। इस अभियान में उप-निरीक्षक जगवीर सिंह, कॉन्स्टेबल दिलशाद अहमद, हेड कांस्टेबल ललित कुमार और कांस्टेबल संतोष कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें -  ठगी: बर्तन चमकाने के बहाने महिला के सोने के कंगन लेकर फरार हुए ठग

More in उत्तराखण्ड

Trending News