Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

नैनीताल पुलिस ने सुनी गुमशुदा की पुकार,चीना पीक के जंगल में भटके बालक को रेस्क्यू कर दिया खुशी का उपहार,देखे video

परिजनों ने पुलिस का जताया आभार

दिनांक 18-11-2025 को कोतवाली मल्लीताल पर 112 के माध्यम से कॉलर जे०एस०कार्की द्वारा सूचना दी गई कि वह अपने दोस्तों के साथ चीना पिक घूमने आया था, जहां वह अपने दोस्तों से बिछड़ गया और रास्ता भटक कर जंगल में गुम हो गया। जिस सूचना पर डॉ० जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल एवं श्री अमित कुमार क्षेत्राधिकारी नैनीताल के पर्यवेक्षण में श्री प्रवीण कुमार प्रभारी कोतवाली मल्लीताल द्वारा तत्काल पुलिस टीम को उक्त गुमशुदा की ढूंढ खोज हेतु रवाना किया गया। काफी ढूंढ खोज करने पर भी गुमशुदा नहीं मिल पाया। रात्रि का समय हो जाने पर अतिरिक्त सहायता हेतु एसडीआरफ व फायर टीम को भी मौके पर रेस्क्यू हेतु बुलाया गया।

video- https://youtube.com/shorts/XS960erE6CE?si=o5w0dmxwmN5RbzfW

इस दौरान पॉलिटेक्निक के छात्रों ने पूरी रात भी पुलिस टीम तथा वन विभाग की टीम के साथ मिलकर चीना पिक, कैमल बैक व गैरिखेत आदि क्षेत्रों में गुमशुदा कि ढूंढ खोज की गई।

एसएसपी नैनीताल डॉ० मंजूनाथ टी०सी० द्वारा पुलिस टीम के उक्त रेस्क्यू ऑपरेशन का लगातार फॉलोअप लिया गया और टीम का मार्गदर्शन किया गया।

लगातार सघन खोजबीन व कांबिंग करने के दौरान आज प्रातः गुमशुदा बालक को चीना पिक से वन देवी मंदिर जाने वाले रास्ते के पास सकुशल रेस्क्यू किया गया। जंगल में भटकने के दौरान गुमशुदा रास्ता ढूंढने का प्रयास करने पर चोटिल हो गया। जिसके प्राथमिक उपचार हेतु पुलिस टीम द्वारा बालक को बी०डी०पांडे अस्पताल भर्ती कराया गया। साथ ही उसके परिजनों को सूचित कर बालक को उनके सुपुर्द किया गया। गुमशुदा के परिजनों ने पुलिस टीम को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -  प्रयासों की चमक और प्रतिभा की दमक—सामाजिक विज्ञान महोत्सव में हुआ ज्ञानोत्सव।

एसएसपी नैनीताल द्वारा टीम को उक्त रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बधाई दी गई और कार्य की सराहना की गई।

पुलिस टीम कोतवाली मल्लीताल

▫️SSI दीपक बिष्ट
▫️ si दीपक कार्की
▫️कांस्टेबल शाहिद अली
▫️कांस्टेबल विनोद रावत
▫️कांस्टेबल मनीष

SDRF टीम
▫️ HC बालीराम
▫️HC मनोज नेगी
▫️HC उमेश कुमार
▫️HC प्रकाश कापड़ी
▫️HC वीरेंद्र कुमार
▫️HC रघुवर सिंह
▫️HC राकेश कुमार
▫️HC दान सिंह
▫️HC निलेश कुमार
▫️HC बलवीर चंद

फायर टीम
▫️LFM हरनाम सिंह राणा
▫️चालक सलामत जान
▫️फायरमैन रमेश चंद
▫️फायरमैन आनंद गिरी

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News