Uncategorized
नैनीताल- टैक्सी चालक को यात्री से ₹100 मांगने पड़े भारी ,काटा 1000 का चालान
नैनीताल। मल्लीताल के पास उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब एक टैक्सी चालक और यात्री के बीच किराए को लेकर विवाद हो गया। टैक्सी चालक ने निर्धारित किराए से अधिक पैसे मांगे, जिस पर यात्री ने आपत्ति जताई। यात्री ने टैक्सी चालक पर यह आरोप लगाया कि वह निर्धारित रेट से 100 रुपए अधिक की मांग कर रहा है। जब यात्री ने अधिक किराया देने से मना किया तो चालक बहस पर उतर आया। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और दोनों के बीच सड़क पर ही तीखी कहासुनी होने लगी। पास में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया, टैक्सी चालक को फटकार लगी और उसका 1000 रुपए का चलान किया।



