कुमाऊँ
नैनीताल -यहां इस हाईवे रोड पर गिरा बोल्डर
नैनीताल में बारिश के कारण तबाही मचने के कारण भवाली-अल्मोड़ा हाइवे समेत कई सड़कें बंद हो गई थी। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया गया। लेकिन भवाली-अल्मोड़ा हाइवे एक बार फिर से बंद हो गया है। बता दें कि भवाली झूलापुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोल्डर आ गया है जिससे यातायात के लिए हाईवे पूरी तरह बंद हो गया है। बोल्डर आसानी से हटाना मुश्किल है।इसको देखते हुए बोल्डर पर ब्लास्ट कर हाइवे खोलने की कोशिश की जा रही है। इसी के साथ हल्द्वानी- नैनीताल हाईवे ज्योलिकोट के पास बोल्डर आने से बंद हो गया है। यहां भी सड़क पर लंबा जाम लग गया है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जेसीबी से सड़क को खुलवाया जा रहा है। मौके पर पुलिस भी मौजूद है।जेसीबी से बोल्डर हटाने का कार्य चल रहा है। यात्री परेशान हो रहे हैं। वहीं नैनीताल पुलिस ने यात्रियों से सतर्कता बरतते हुए सावधान रहने की अपील की है।