कुमाऊँ
नैनीताल-अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
सड़क दुर्घटना को लेकर एक बड़ी खबर रामनगर इलाके से सामने आ रही है यहां पीरूमदारा पुलिस चौकी के नजदीक टांडा चौराहे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त रामनगर के शिवलालपुर रिवनिया गांव निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार टांडा चौराहे के पास आज सुबह लोगों ने एक व्यक्ति को बेहोशी की अवस्था में सड़क के किनारे पड़े देखा तो इसकी जानकारी पीरूमदारा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे 108 की मदद से चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच उसकी शिनाख्त हो गई।युवक के घर घटना की जानकारी दी गई तो परिजन भी चिकित्सालय पहुंच गए। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस का मानना है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी खंगाल कर अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।