Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नाकाफ़ी:नगर पालिका ने की जेसीबी से वार्ड 11 की सफाई, लोगों की मांग,जड़ से हो बरसाती नहर की मरम्मत

टनकपुर। विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा वार्ड नंबर 11 एवं रेलवे एरिया वार्ड नंबर 4 के मध्य स्थित बरसाती नाले के कारण हो रहे जल भराव की समस्या को को दूर करने के लिए नगर पालिका परिषद टनकपुर की अधिशासी अधिकारी खुशबू पांडेय एव अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा के दिशा निर्देशानुसार नाले की सफाई जेसीबी मशीन के द्वारा प्रारम्भ कराई गई। जो नाकाफ़ी है। लोगों ने कहा कि सफाई मात्र से काम नहीं चलने वाला नहीं है। नये सिरे से जब तक मरम्मत नहीं होगी,इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता। बरसाती नाले की सफाई का कार्य सफाई नायक रामरतन वाल्मीकि एवं केपीएस ग्रुप के इंचार्ज सुपरवाइजर अनुराग दुबे की देख रेख में कराया जा रहा है।

विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा वार्ड नंबर:-11 के लोगों का कहना है। कि इस नाले की सफाई कराने के साथ-साथ इस पर एक सीमेंट नहर जिसके ऊपर यातायात को संचालित करने के लिए लिंटर स्लैब डालने की जरूरत है। नगर पालिका परिषद की निर्माण संस्था को कोशिश करनी चाहिए थी, क्योंकि जब तक इस नाले पर सीमेंटेड नहर नहीं बनेगी तब तक इस नाले में दलदल और कीचड़ बना रहेगा और पानी की निकासी नहीं हो सकेगी। लेकिन नगर पालिका परिषद के द्वारा केवल इस नाले की सफाई कराने भर से जलभराव की गंभीर समस्या से निजात मिलने वाली नहीं है।

नगर पालिका परिषद को इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए जल्दी से जल्दी कुछ ठोस कदम उठाने पड़ेंगे। ताकि बरसात से पहले वार्ड नंबर:-11 और वार्ड नंबर:- 4 के लोगों को जलभराव की इस गंभीर समस्या से निजात मिल सकेगी।

आज मौके पर वार्ड नंबर:- 11 की महिलाएं और पुरुष भी मौजूद थे। जिनमें भैरवी देवी,भागीरथी जोशी, आभा तिवारी, गंगा देवी, गीता बिष्ट, और दिनेश चंद्र भट्ट, भूपकिशोर प्रजापति, जीवेंद्र प्रजापति आदि वार्ड नंबर:-11 के जलभराव की समस्या से पीड़ित परिवारों के लोग मौजूद थे। नगरपालिका के इस कदम को दिनेश चंद्र भट्ट ने घाव पर मलहम लगाने वाला कदम बताया। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा है कि जल्द ही इस गंभीर समस्या के विषय पर मैं स्वयं विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी से बात करूंगा और कैलाश चंद्र गहतोड़ी से इस बरसाती नाले की जगह का मौका मुआयना करने को कहूंगा।

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News