Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल के भीमताल नौकुचियाताल झील में एरियेशन से गंदगी निकलने को लेकर नाव चालकों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी की

रिपोर्टर भुवन सिंह ठठोला

नैनीताल के भीमताल नौकुचियाताल झील में एरियेशन से निकल रही गंदगी और दुर्गन्ध से पर्यटक और स्थानीय लोग परेशान है। यहां झील किनारे स्थानीय लोगों और वोट चालक ने सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और झीलों की सफाई को जल्द से जल्द करने की मांग जिला प्रशासन से की।
आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए व झील को साफ व स्वच्छ करने के उद्देश्य से सन् 2015 में सरकार द्वारा 12करोड़ 70लाख रुपए से 3 एरियेशन प्लांट लगाए गए थे। जिसमें सरकार द्वारा ग्लोबल एक्वा ट्रीटमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी को कार्य दिया गया । जिसमें कंपनी का अनुबंध
एरियेशन प्लांट सुचारू करने व गंदगी को भी हटाने का था ।पर कंपनी द्वारा गंदगी न उठाने से गंदगी झील की सतह पर एकत्रित हो रही और उससे बड़ी दुर्गन्ध आ रही है । वही स्थानी लोगों में आक्रोश व्याप्त है सतह पर एकत्रित गंदगी को न उठाने पर नौकुचियाताल निवासियों के साथ मिलकर आंदोलन व आमरण अनशन चेतावनी दी साथ ही इनके पंपों पर ताला लगाया जायेगा। सरकार को झील के मामले में संज्ञान लेना चाहिए

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में बिल्डर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन

More in उत्तराखण्ड

Trending News