उत्तराखण्ड
कदली आमंत्रण यात्रा के साथ नंदा देवी महोत्सव का शुभारंभ
रानीखेत। कदली वृक्ष आमंत्रण के साथ पर्यटक नगरी रानीखेत में भी सात दिवसीय 132वाॅ नन्दादेवी महोत्सव शुरु हो गया। नन्दादेवी समिति के तत्वाधान में आज रायस्टेट स्थित माधव कुंज से कदली वृक्ष को पूजा पाठ सम्पन्न कराकर माता के जयकारों के साथ नगर भ्रमण उपरांत नंदा देवी मंदिर परिसर में लाया गया।
आज सुबह माॅ नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण हेतु कदली वृक्ष लाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रायस्टेट स्थित माधव कुंज पहुंचे जहां कदली वृक्षों के छांव तले पंडित विपिन चंद्र पंत ने पूजा विधान सम्पन्न कराए, पूजा में क्षेत्रीय विधायक डाॅक्टर प्रमोद नैनवाल सहित यजमान दीपक बिष्ट भी शामिल हुए।
इस बीच मुस्लिम समाज की ओर से कदली वृक्षों यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए गांधी चौक में जलपान का इंतजाम किया गया था।