Uncategorized
हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित गोष्ठी में नवगठित पर्वतीय पत्रकार महासंघ द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित दीक्षिता जोशी को किया गया सम्मानित
संवाददाता शंकर फुलारा
हल्द्वानी। हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में नवगठित पर्वतीय पत्रकार महासंघ द्वारा प्रशासनिक सेवा में चयनित सुश्री दीक्षिता जोशी को किया गया सम्मानित।
इस अवसर पर रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री श्री भट्ट ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टॉपर सुश्री दीक्षिता जोशी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस उपलब्धि के लिए दीक्षिता के माता-पिता को बधाई दी। मुख्य अतिथि के साथ ही अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्मारिका का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं एवं वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा विचार रखे गए ।इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय एवं मीडिया जगत के लोगों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक सुमित हृदयेश, देश पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु, पर्वतीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक, महामंत्री उधम सिंह राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, मोहन पाठक, दिनेश जोशी, राजेंद्र कवीरा, जिलाध्यक्ष शंकर फुलारा, भावना पाठक, पूर्णिमा पांडे, सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।
















