कुमाऊँ
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को
चंपावत/टनकपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत की अध्यक्षता एवं सिविल जज सी.डी./ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में जनपद चंपावत के मुख्यालय एवं न्यायालय टनकपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को सुबह 10:00 बजे किया जाएगा। जिसमें जनपद चंपावत के न्यायालय में लंबित लघु आपराधिक मामले जैसे मोटर दुर्घटना, प्रतिकर वाद, भरण-पोषण वाद, बैंक वसूली वाद, हिंदू विवाह अधिनियम वाद, एम.ए.सी.टी.वाद. डी.वी. एक्ट वाद, विद्युत वाद पानी बिल, 138 एन.आई. एक्ट वाद आदि से संबंधित वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए जाएंगे।
सिविल जज सी.डी./सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गई सूचना के आधार पर जनपद चंपावत के समस्त वादकारियों से विनम्रता पूर्वक अनुरोध किया गया है कि वह दिनांक 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों को निस्तारित करवा कर उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जिला जजी चंपावत का दूरभाष नंबर- 05965 230 915 दिया गया है।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर
















