Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

राष्ट्रीय जनसेवा समिति ने की लोगों की मदद

अल्मोड़ा । कोरोना महामारी ने जहां लोगों की चिंताये बढ़ाई है वही सामाजिक संबधों में भी इस महामारी के कारण गिरावट देखी जा रही है। अल्मोड़ा की ही बात करे तो हालत यह है कि कोविड के कारण मौत का शिकार हुए कई लोगों के परिजनों ने उनका दाह संस्कार करने से तक मना कर दिया।

इन विपरीत हालातों में भी कुछ लोग ऐसे है जो मानवता की मिसाल कायम कर रहे है। बताते चले कि कुछ दिन पूर्व अल्मोड़ा के बाजारों से आक्सीमीटर नही मिल रहे थे तो ऐसी स्थिति में नगर के प्रतिष्ठत व्यापारी प्रकाश रावत और पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने राष्ट्रीय जनसेवा समिति के माध्यम से आक्सीमीटर को लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराने की ठानी। और शहर में जरूरतमं लोगों वह नि:शुल्क आक्सीमीटर उपलब्ध करा रहे है। इसके लिये समिति ने मोबाइल नंबर भी जारी किये है।

समिति की ओर से बताया गया है कि अभी तक 200 ऑक्सीमीटर लोगों को दिये गये है। जरूरतमंदों को समिति ने स्टीमर, सैनिटाइजर, मास्क भी वितरित किये है। नगर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय जन सेवा समिति ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, स्टैमर व मास्क उपलब्ध करा रही है।

राष्ट्रीय जनसेवा समिति की ओर से पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी और प्रकाश रावत ने जरूरतमंदों से उनसे मोबाइल नंबर 9837622884, 8171622688 पर संपर्क करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News