Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने समारोह पूर्वक मनाया स्वतंत्रता दिवस

हरिद्वार। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखंड)ने हरिद्वार में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ मनाई यहां आयोजित कार्यक्रम में यूनियन के संरक्षक त्रिलोक चंद्र भट्ट, हरिद्वार इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद गोयल एवं पंकज सेठी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। आचार्य मनोज बिजल्वाण ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाते हुए स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। यूनियन की महासचिव सुदेश आर्या ने स्वरचित देश भक्ति गीत सुना कर स्रोताओं में जोश भरा।

पत्रकार विनोद चौहान के पुत्र अभिनव चौहान ने कोरोना काल में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन और देश की एकता तथा अखंडता पर अपने विचार रखे। पत्रकार सूर्या सिंह राणा की पुत्री कु. वंशिका ने कोरोना से प्रभावित हो रही शिक्षा पर एक बालिका के अपने साथ पढ़ने का प्रेरक प्रसंग सुनाया। वरिष्ठ पत्रकार एवं यूनियन के संरक्षक त्रिलोक चंद्र भट्ट ने आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले देशभक्त जगदीश वत्स द्वारा 14 अगस्त 1942 को हरिद्वार में सुभाष घाट, कोतवाली और पोस्ट ऑफिस पर तिरंगा फहराने और पुलिस की गोली से शहीद होने का वृतांत सुनाया। इस अवसर पर भगवती प्रसाद गोयल, राजवेंद्र कुमार, संजू रोहित, अनिल कुमार शर्मा, नवीन पांडे, धीरेंद्र सिंह रावत, प्रमोद कुमार, विनोद चौहान, अश्वनी धीमान, सूर्या सिंह राणा, रेखा नेगी, सुदेश आर्या आदि ने भी विचार रखे।

यह भी पढ़ें -  भवाली अल्मोड़ा हाइवे पर पहाड़ी से आया मलवा, यातायात बाधित
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News