Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

व्यापारी नेता नवीन वर्मा ने दिए जल भराव समस्या से निजात पाने को सुझाव

हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में जलभराव के निराकरण के संदर्भ में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने जिलाधिकारी नैनीताल को छह बिंदुओं का एक सुझाव पत्र प्रोजेक्ट के साथ भेजा है।

श्री वर्मा ने कहा है कि हल्द्वानी महानगर जो मंडी से महानगर बन चुका है, उसकी बढ़ती आबादी के अनुरूप यहां पर बनी नालियों (जो 30/40 वर्ष पूर्व बनी थी) की क्षमता भी बढ़ाना आवश्यक हो गया है।जिलाधिकारी ने बताया कि तत्कालीन व्यवस्था बनाने के लिए नालियों की पूरी सफाई सिंचाई विभाग व नगर निगम करायेंगे। इन्दिरा नगर से जलभराव समस्या के निराकरण हेतु दूरगामी प्रोजेक्ट हेतु रिपोर्ट मंगवाई गई है। इसी के तहत श्री वर्मा ने निम्न सुझाव दिए हैं।

1. टेढ़ी पुलिया वॉकवे मॉल के पास दमुआढुंगा क्षेत्र का बरसाती पानी यहीं पर आता है क्योंकि पहले यहां बड़ा नाला था जो अब बंद हो गया है।

2. तिकोनिया चौराहे में कैनाल रोड एमबी इंटर कॉलेज क्षेत्र का पूरा बरसाती पानी यहां आ जाता है, पहले यहां से ब्रिटिश काल की बनी भूमिगत नहर थी जो आज भी है लेकिन उसमें मिट्टी भरा कर मुहाने बंद कर दिए जाने से पूरा पानी सड़कों में आ जाता है यहां से राजमार्ग के दोनों ओर बनी नालियों की क्षमता बहुत बढ़ाने की आवश्यकता है।

3. भैरव गढ़ी (शनि बाजार क्षेत्र) वार्ड नंबर 29 में शहर का पानी जाकर रुक जाता है और कई कई फिट पानी भर जाता है। इसकी निकासी गोला नदी में कराने की वृहत योजना बनाई जा सकती है।

4. बाजार क्षेत्र की पुरानी सभी नालियों को चौड़ा व गहरा करने की व उनकी क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है।

5. कालाढूंगी रोड में सिंचाई विभाग कार्यालय से स्टेडियम जाने वाले मार्ग तक बहुत अधिक जलभराव हो जाता है। यहां भी नालियों की क्षमता कम है जिसके कारण भी इनमें पानी नहीं जा पाता है।

6. स्टेडियम के दोनों ओर की सड़क थोड़ी सी बारिश में जल मग्न हो जाती है, यहां निकासी व नालियां दुरुस्त करनी है।

यह भी पढ़ें -  भाजपा ने हल्द्वानी मेयर प्रत्याशी के लिए गजराज को उतारा मैदान में,देखें दूसरी लिस्ट
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News