उत्तराखण्ड
नवयुगा कंपनी वहन करेगी रेस्क्यू अभियान का पूरा खर्च, NHIDCL तैयार कर रही ब्यौरा
उत्तरकाशी में स्थित सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में जितना भी खर्च हुआ था वो नवयुग कंपनी वहन करेगी।
नवयुगा कंपनी वहन करेगी रेस्क्यू अभियान का पूरा खर्च
बता दें नवयुगा कंपनी ही उत्तरकाशी में सिलक्यांरा टनल का निर्माण कर रही थी। निर्माण के दौरान कंपनी की लापरवाही भी सामने आई थी। एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड) रेस्क्यू अभियान में आए खर्च का ब्यौरा तैयार कर रहा है।
17 दिन बाद निकाला गया सभी श्रमिकों को बाहर
दीपावली के दिन 12 नवंबर की सुबह 5:30 बजे उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में मलबा गिरने से 41 मजदूर सुरंग के अंदर ही फंस गए थे। श्रमिकों को निकालने के लिए देशभर की 12 से ज्यादा एजेंसियों, विशेषज्ञों की टीमों व अमेरिकी ऑगर मशीन मंगाई गयी थी। जिसके बाद 17 दिन बाद सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया। अभियान में आए खर्च को निर्माण कर रही कंपनी वहन करेगी।