Uncategorized
चमोली जिले की नेहा बिष्ट ने यूजीसी नेट परीक्षा में 95.98 परसेंटाइल अंक किए हासिल।
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले की रहने वाली नेहा बिष्ट ने यूजीसी नेट परीक्षा परिणामों में 95.98 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं।देवभूमि दर्शन से हुई बातचीत में यह अभूतपूर्व सफलता अर्जित करने वाली नेहा बिष्ट ने बताया कि वे मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के उत्तरौं गांव , पो.ऑ. सोनला की रहने वाली है। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही प्राइमरी स्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय उत्तरौं से प्राप्त की है। जिसके उपरांत नेहा ने राजकीय बालिका इंटरमीडिएट काॅलेज गोपेश्वर चमोली से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। बताते चलें कि 12वीं के बाद उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली से स्नातक, राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल से बीपीएड (B.p.ed.) तथा जसपाल राणा कॉलेज देहरादून से एमपीएड (M.p.ed.) किया है।बात अगर उनके परिवार की करें तो एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली नेहा के पिता जयेन्द्र सिंह बिष्ट, भारतीय सेना से रिटायर्ड नायब सूबेदार है जबकि उनकी मां मीना देवी एक कुशल गृहिणी हैं। नेहा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।









