Connect with us

कुमाऊँ

पड़ोसी देश नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं से दलाल कमा रहे मोटा मुनाफा,टेक्सी चालकों नें जताया विरोध तब दलालों का कटा चालान

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर – उत्तर भारत और पड़ोसी देश नेपाल का सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम मेला चल रहा है वहीं उत्तर प्रदेश से श्रद्धालुओं की भारी कमी देखी जा रही है जहाँ टैक्सी चालकों को सवारी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है ऐसे में पड़ोसी देश नेपाल से भारी संख्या में माँ पूर्णागिरि धाम दर्शन करने के लिए श्रद्धालु टनकपुर पहुंच रहे हैं वहीं पूर्णागिरि धाम में स्थित कुछ धर्मशालाओं द्वारा अपने स्थानीय व्यक्ति के साथ नेपाल के कमीशन एजेंट से मिलकर उन नेपाली श्रद्धालुओं को बहला फूसलाकर पूर्णागिरि मार्ग पर चल रही बसों में ठुलीगाड़ तक बैठाया जा रहा है उसके बाद वह यात्री आगे का सफर पैदल कर रहे है जबकि ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक के लिए वाहनों के लिए व्यवस्था है जिस से मैक्स टेक्सी चालकों और स्वामियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है,।

इसी के चलते आज दिन बुधवार को नेपाली दलाल और पूर्णागिरि धर्मशाला के स्वामी के रिश्तेदार युवक का मेला टंकी पर व्यवस्था पूर्वक अपना संचालन कर रहे टैक्सी चालकों के साथ विवाद हो गया।

विवाद ऐसा बड़ा कि मैक्स चालकों में रोष व्याप्त हो गया तभी वहां मेला ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उत्पात मचाने वाले दोनों युवकों को पकड़ लिया जिसके बाद मामले की सुचना मिलने पर थाना टनकपुर से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई इसके बाद टैक्सी चालकों और दलाल युवकों को थाने लाया गया जहां मैक्स टैक्सी स्वामियों ने लिखित शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग करी।
सूत्र बताते है की ज़ब उत्तर प्रदेश से आने वाली श्रद्धालुओं की संख्या कम होती है तो नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है ऐसे में पूर्णागिरि स्थित कुछ धर्मशाला स्वामी मोटा मुनाफा कमाने के लिए नेपाल में किसी नेपाली दलाल से सेटिंग कर लेते हैं जिसका काम नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी भाषा में बहला फूसलाकर टनकपुर लाया जाता है और उन्हें कमीशन दे रहे चिन्हित धर्मशाला में पहुंचाया जाता है जहां से धर्मशाला स्वामी और दलाल को मोटा मुनाफा होता है।

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर में आधी रात आग की तीन घटनाएं, ढाबा और दो दुकानों का सामान जलकर राख

टेक्सी स्वामी मोहम्मद कमर और कन्हैया सक्सेना द्वारा बताया गया की इन दलालों की वजह से हमारे कारोबार पर बहुत बुरा असर पड़ता है और हद तो तब हो गई जब यह दलाल हमारी मैक्स में से सवारियां उतारने लगे और हमारे साथ बदतमीजी अभद्र व्यवहार किया गया और विरोध करने पर नेपाली युवक द्वारा अपने आप को श्रद्धालुओं का एजेंट बताया गया वहीं दूसरे युवक द्वारा अपने आप को पूर्णागिरि मार्ग पर स्थित एक गांव के ग्राम प्रधान पति को अपना मामा बताते हुए टैक्सी चालकों को धमकी दी ।

गई, बता दें उक्त मामले की सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान पति उत्पात मचाने वाले नेपाली दलाल व अपने रिश्तेदार युवक के समर्थन में थाना टनकपुर पहुंचे वहीं टैक्सी स्वामियों के समर्थन में यूनियन अध्यक्ष भी थाने में पहुंच गए, जहां टैक्सी चालकों और विवादित व्यक्तियों के बीच में राजीनामा हुआ, वहीं पीड़ित टेक्सी स्वामियों के शिकायती पत्र के आधार पर संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा नेपाली युवक व उसके साथी का पुलिस एक्ट के तहत चालान काटकर हिदायत देकर छोड़ दिया गया, इस दौरान टेक्सी स्वामी मोहम्मद कमर, टेक्सी स्वामी कन्हैया सक्सेना, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार, सचिव दीपक जोशी, ग्राम प्रधान पति गणेश महर आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News