कुमाऊँ
परिवहन को लेकर उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने दिए नए आदेश
कोरोनावायरस की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा राज्य में लगभग सारी गतिविधियों को बंद कर दिया गया है और साथ ही परिवहन से जुड़े अन्य राज्यों से भी उत्तराखंड में आने वाले सार्वजनिक परिवहन को बंद किया गया है, ऐसे में राजस्थान सरकार ने उत्तराखंड सरकार से निशुल्क मोक्ष कलश योजना के तहत बस संचालन का अनुरोध किया था, लिहाजा राज्य सरकार ने इसकी परमिशन दे दी है।मुख्य सचिव द्वारा इस पर आदेश भी जारी किए गए हैं।
उत्तराखंड सरकार ने राजस्थान सरकार की मांग को देखते हुए अंतिम सँस्कार के लिए आने वाले परिवहन निगम की बसों को 50 प्रतिशत सवारी व कोविड प्रोटोकॉल के तहत मंजूरी दी है।मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने राजस्थान के मुख्य सचिव को सूचना के साथ ही पत्र भेजते हुए जानकारी दे दी है।