उत्तराखण्ड
नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने की मीडिया से भेंट, खेल और जनसुविधाओं को प्राथमिकता देने का किया एलान
पर्वत प्रेरणा संवाददाता
हल्द्वानी। नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले में विकास, खेल और आमजन की सुविधाओं को लेकर अपनी प्राथमिकताएँ साझा कीं।
डीएम रयाल ने कहा कि जिले के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए नई पहल की जाएगी। हर रविवार को खेल विभाग के कोच सार्वजनिक मैदानों में युवाओं को प्रैक्टिस कराएंगे, ताकि खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिल सके।
उन्होंने यह भी बताया कि जिले में आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाएंगे। आपदा से हुए नुकसान की मरम्मत में तेजी लाई जाएगी और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ जनता तक पहुँचाया जाएगा।
शहर की सड़कें और गड्ढों की समस्या भी जिलाधिकारी की प्राथमिकता में है। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रशासनिक संवादहीनता को दूर करने पर भी जोर दिया गया।
जनसुनवाई के लिए डीएम रयाल ने कहा कि वे सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार जनता से मुलाकात करेंगे, ताकि आमजन की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जा सके।






