उत्तराखण्ड
नगर में विधुत स्मार्ट मीटर न लगाये जाने को लेकर नवनिर्वाचित सभासदों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा संयुक्त ज्ञापन
टनकपुर ( चम्पावत ) शनिवार को नगर पालिका क्षेत्र के नव निर्वाचित सभासदों ने पूर्व सभासद योगेश पांडे के साथ मिलकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संयुक्त ज्ञापन भेजा जिसमे घसीयारामंडी, शारदा घाट, अम्बेडकर कॉलोनी, नई बस्ती, गफूर गली, मज्जिद एरिया व अन्य इलाकों में विधुत स्मार्ट मीटर न लगाए जाने का अनुरोध किया गया । उन्होंने बताया टनकपुर नगर क्षेत्र में विद्युत विभाग उत्तराखण्ड, टनकपुर द्वारा स्मार्ट विद्युत मीटर लगाये जा रहे है वहीं नगर में रहने वाली अधिकांश जनता मेहनत-मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करती है नगर में अधिकांश लोग पुरे साल भर में सिर्फ तीन से छः माह तक के रोजगार पर ही निर्भर हैं यदि ऐसे में स्मार्ट विद्युत मीटर लगाये जाते है तो नगर की जनता के लिये उक्त मीटर के अनुसार पूर्व में भुगतान करना सम्भव नहीं हो पायेगा । वार्ड नंबर 09 के पूर्व सभासद योगेश पांडे ने कहा कि स्मार्ट मीटर में पहले बिल भुगतान करना पड़ेगा उसके बाद बिजली की आपूर्ति उपभोक्ता को मिलेगी।इस दौरान नवनिर्वाचित सभासद आशा वर्मा,आशा भट्ट,हसीब अहमद,वकील अहमद, चर्चित शर्मा मौजूद रहे