कुमाऊँ
एन.एच.एम. संविदा कर्मियों ने आइसोलेशन की अवधि को 6 जून तक बढ़ाई
चंपावत। जिले के एन.एच.एम. संविदा कर्मियों की ज्वलंत मांगों का निराकरण तय तिथि तक पूरा न होने के कारण सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन चंपावत ने अपनी होम आइसोलेशन की अवधि को 6 जून तक बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन चंपावत काफी लंबे समय से अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कई बार आंदोलन कर चुका है। लेकिन गूंगी बहरी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है, इससे थक हार कर सभी एन.एच.एम. संविदा कर्मी अब 6 जून तक होम आइसोलेशन में रहेंगे।
पर्वत प्रेरणा न्यूज़ पोर्टल को अपना दर्द बयां करते हुए बनबसा निवासी फार्मेसिस्ट अमित कुमार जोशी जो कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन चंपावत के उपाध्यक्ष भी हैं। उनका कहना है, कि इस उत्तराखंड सरकार ने हमको आंदोलन करने के लिए विवश कर दिया है, जिस कारण से हम सभी एन.एच.एम. संविदा कर्मचारी होम आइसोलेशन में चले गए हैं।।अमित कुमार जोशी के साथ होम आइसोलेशन में जाने वालों में प्रियंका नेगी,मोहित गड़कोटी, विपुला मंडल एवं समस्त एन.एच.एम. संविदा कर्मचारी होम आइसोलेशन में थे। संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर