उत्तराखण्ड
देहरादून में आज से रात्रि कर्फ्यू
देहरादून। कोरोना के बढ़ते मामले देेख मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज रात्रि से देहरादून में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके अंतर्गत नगर निगम देहरादून, छावनी परिषद गढ़ीकैंट, क्लेमेन टाउन क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। हालांकि रात्रि कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरीके का आवागमन प्रतिबंध रहेगा।
यह बात शनिवार को देहरादून के एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही है। उन्होंने बताया कि सरकार से प्राप्त आदेशों के अनुसार रात में ये सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि खनन संबंधी डंपर आदी चलेंगे, लेकिन ये सरकारी कंस्ट्रक्शन से संबंधित होने चाहिए। नाइट कर्फ्यू के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति बस या ट्रेन से देहरादून आ रहा है तो उसे टिकट दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा। नाइट कर्फ्यू के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे। पूरे दिन रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल आधी क्षमता से खुलेंगे।
शादी समारोह में जाना और वहां से आना केवल कार्ड दिखाकर ही हो सकेगा। नाइट कर्फ्यू के दौरान देहरादून में धारा 144 लागू रहेगी। रात में फैक्ट्री को आने-जाने वाले कर्मचारियों को भी छूट रहेगी। लेकिन उनके पास आईकार्ड होना जरूरी होगा।