Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

एनआईओएस डीएलएड ने सहायक अध्यापक भर्ती जल्द करवाने व पद वृद्धि की माँग की

एनआईओएस डीएलएड टीईटी संगठन ने सरकार को पत्र प्रेषित कर वर्तमान गतिमान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द सम्पन्न करवाने तथा मार्च तक सेवानिवृत पदों को रिक्त मानते हुए पदों की वृद्धि की माँग की l आपको बताते चलें कि ये निजी विद्यालयों में कार्यरत्त शिक्षक हैं जिनकी संख्या लगभग 37000 है तथा टीईटी पात्रता परीक्षा उतीर्ण संख्या 315 के करीब है ये लोग लम्बे समय से अपनी सेवाएँ निजी विद्यालयो मे प्रदान कर रहे हैं l
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत सरकार द्वारा इन्हें भी डीएलएड की उपाधि प्रदान की गई जो कि राष्ट्रीय स्तर की संस्था राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नोएडा को दी गई l कानून को ध्यान में रखते हुए इन्हें यह डिप्लोमा मार्च 2019 तक पूर्ण करना था l केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने इन्हें सरकारी सेवा में लेने का पत्र जारी किया हालाँकि बाद में राज्य सरकार ने दबाव में आकार फरवरी में यह शासनादेश रद्द कर दिया l
जिसके लिए इन्होने केन्द्रीय शिक्षा मन्त्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक, परिवहन मन्त्री यशपाल आर्य, खाद्य रसद मन्त्री बंसीधर भगत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल नैनीताल सांसद अजय भट्ट आदि से समर्थन पत्र प्राप्त किए l हालाँकि बाद इन शिक्षकों के मन में भविष्य की चिन्ता लगी और कोर्ट में याचिका दायर किया जो कि वर्तमान में लम्बित है l कोरोना काल में इनके विद्यालय बन्द होने के चलते इन्हें मानदेय तक नहीं मिल पा रहा है l सरकार को पत्र प्रेषित करने वालों में अध्यक्ष नन्दन बोहरा, कोषाध्यक्ष मुकेश शाह, मनमोद, रामचन्द्र, पवन, शाहरुख, विश्वनाथ, अश्वनी, अंकित, संजीव, मंसूर अहमद आदि थे।

यह भी पढ़ें -  आठवीं क्लास से लूट रहा युवती की अस्मत, अब शादी तोड़ने का बना था दबाव, जांच में जुटी पुलिस
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News