Uncategorized
स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर नहीं है बुजुर्गों के बैठने की व्यवस्था नहीं
मीनाक्षी
हल्द्वानी। फरवरी माह के पहले सप्ताह का सोमवार होने के कारण शहर के बैंकों और एटीएम में लोगों की भीड लगी हुई है। इस दौरान यहां अपने खातों की एंट्री करने के लिए पहुंच रहे बुजुर्गों के बैठने की व्यवस्था नहीं है। एटीएम में पासबुक एंट्री करने वालों की भीड़ होने के कारण बुजुर्गों को गार्ड एटीएम से बाहर खड़े रहने के लिए कह रहे हैं। मुख्य शाखा के बाहर बुजुर्गों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां बुजुर्ग सीढ़ी पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करने को मजबूर हो रहे हैं।