कुमाऊँ
अधिकारी नहीं सुनते, सीएम पोर्टल से भी कोई समाधान नहीं, अब पीएम पोर्टल में की शिकायत
टनकपुर। पर्वत प्रेरणा न्यूज पोर्टल के पत्रकार गौरव शर्मा ने अपने निवास विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा वार्ड नंबर 11 में हो रहे जलभराव की शिकायत अब पी.एम.पोर्टल पर की है। लगातार सीएम उत्तराखंड पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी कोई निराकरण न होने तथा स्थानीय अधिकारियों द्वारा अनसुनी करने के बाद गौरव ने पीएम पोर्टल पर शिकायत करते हुए सी.बी.आई.जाँच की मांग की है।
गौरव का कहना है दो वर्ष पहले विवेकानंद इंटर कॉलेज स्कूल से नवीन वर्मा के मकान तक वार्ड नंबर:-11 और वार्ड नंबर:- 4 के मध्य बरसाती नाले को पाटकर नगर पालिका परिषद टनकपुर के द्वारा रोड का निर्माण किया गया था और उस रोड के साइट में वार्ड नंबर 11 की ओर नाले का निर्माण किया गया जिस कारण अधिक बरसात होने पर उस पतली नाले के ओवरफ्लो होने के कारण वार्ड नंबर:-11 विवेकानंद स्कूल के आसपास के घरों में पानी घुसने लगता है, और आसपास के लोगों का खाने का अनाज और पशुओं के चारे में पानी घुसकर नुकसान हो जाता है। उन्होंने बताया लोगों का पिछले वर्ष भी इस नाले के बरसाती पानी से बहुत नुकसान हो गया था पिछले वर्ष सीएम पोर्टल पर इस समस्या के समाधान की शिकायत की थी लेकिन उल्टा सीएम पोर्टल पर गौरव शर्मा के मकान की बाउंड्री को नाले के ऊपर दिखा दिया गया था। यह रिपोर्ट टनकपुर के पटवारी के द्वारा बनाई गई थी, उसके बाद इस रिपोर्ट को नगर पालिका प्रशासन को फॉरवर्ड किया गया था और नगर पालिका प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट में कहा था गौरव शर्मा की बाउंड्री नाले के ऊपर बनी है। अतिक्रमण के दायरे में आती है और गौरव शर्मा का अतिक्रमण हटाया जाएगा लेकिन आज तक नगरपालिका ने नहीं हटाया है क्योंकि नगर पालिका ने यह रिपोर्ट गलत बनाई थी, जबकि नाले पर अन्य लोगों के मकान है और गौरव का मकान नाले से काफी दूर है। इसी कारण गौरव शर्मा का मुख्यमंत्री पोर्टल से विश्वास डगमगा गया और अब इस वर्ष भी गौरव शर्मा और आसपास के लोगों का हाल ही में बरसाती पानी से काफी नुकसान हुआ है। जिस कारण उन्होंने दुखी होकर के पी.एम.पोर्टल पर इस पूरे प्रकरण की सी.बी.आई जांच की मांग रखी है। क्योंकि जिले के सभी आला अधिकारियों पर से विश्वास हट चुका है। इस नाले को पाटकर बनाई गई रोड की खुदाई नगर पालिका ने नहीं करवाई है, शिकायतकर्ता गौरव शर्मा का यह कहना है कि जब यह रोड नहीं थी तब तक लोगो के घरों में पानी नहीं जाता था जब से बरसाती नाले को पाटकर यह रोड बनी है तब से विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा वार्ड नंबर:- 11 के आसपास के लोगों के घरों में पानी घुस रहा है, यह स्थिति हर साल बरसात के मौसम में आती है और वार्ड नंबर:- 11 के लोगों का काफी नुकसान हो जाता है।
पर्वत प्रेरणा ब्यूरो, टनकपुर