कुमाऊँ
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को टीएचआर वितरण नहीं
टनकपुर। शहर के विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा वार्ड नंबर11 की समाजसेवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री जानकी जोशी ने उत्तराखंड सरकार से अपने दर्द को बयां करते हुए कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्र में बजट ना होने के कारण T.H.R वितरण नहीं किया गया है,इससे पहले अप्रैल में भी नहीं किया गया था,और अब मई के महीने में भी नही किया है, जानकी ने कहा इस कोरोना कॉल में पूरी निष्ठा और लगन के साथ प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपनी ड्यूटी कर रही है।कंट्रोल रूम से कोरोना पॉजिटिव लोगों की लिस्ट हमें भेजी जा रही है,उसके बाद हमें उस लिस्ट में दर्ज लोगों को ट्रेस करना है और निम्न बिंदुओं पर कार्य करना है। 1-कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आइसोलेशन का पालन कर रहा है, या नहीं।। 2- कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ है या नहीं। 3- कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को मेडिसिन किट मिली है या नहीं। 4- कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अपने घर में आइसोलेट है या हॉस्पिटल में है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने कहा इस कोरोना काल में जहां लोगों को इतनी घबराहट हो रही है। वहीं दूसरी तरफ हम लोग अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, मेरा कोरोना पॉजिटिव लोगों से व अन्य लोगों से यही कहना है, कि आप लोग घबराए नहीं हिम्मत और विश्वास के साथ अपना इलाज कराएं, सब कुछ ठीक हो जाएगा।
रिपोर्ट-गौरव शर्मा
















