Connect with us

Uncategorized

नैनीताल- 4522 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की आज से होगी जांच! कई माननीय और दिग्गज मैदान में..

नैनीताल- जिले में दो चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव में इस बार माननीयों के साथ दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। किसी ने अपनी पत्नी तो किसी ने अपना बेटा तो कोई खुद मैदान में उतारा है।वहीं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सोमवार से बुधवार तक ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए हुए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।जिले में कुल 4522 नामांकन दाखिल हुए हैं। बताया कि सोमवार से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।भीमताल ओखलकांडा, धारी, रामगढ़, बेतालघाट, हल्द्वानी, कोटाबाग और रामनगर में दावेदारों के नामांकन पत्रों की जांच की होगी।एडीएम विवेक राय ने बताया कि जिले में ग्राम प्रधान पद पर 1516 दावेदार, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 953, जिला पंचायत सदस्य के लिए 141 और सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिए 1912 दावेदारों ने नामांकन किया हैं।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  श्री बद्रीनाथ धाम में हुड़दंग करने वाले 4 युवकों पर पुलिस की सख्त कार्यवाही ।

More in Uncategorized

Trending News