उत्तराखण्ड
जैन दम्पति हत्याकांड में मंत्री पति के खिलाफ गैर जमानती वारंट
देहरादून। जैन दंपति हत्याकांड मामले में उत्तराखंड की महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू साहू के खिलाफ न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। बता दे कि गिरधारी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं। मामले में रेखा आर्या के पति पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। हालांकि उनके वकील ने कोर्ट में गिरधारी लाल साहू कोरोना संक्रमित होने की दुहाई दी थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज कर दी और गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। बताया जा रहा है वारंट बरेली के 31 साल पुराने बहुचर्चित जैन दंपती हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। मामले में अन्य तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है।
बता दें कि जून 1990 में जैन दंपती हत्याकांड हुआ था। मृतक नरेश जैन और पुष्पा जैन की बेटी प्रगति जैन ने रिपोर्ट लिखाई थी। अपनी गवाही के दौरान प्रगति ने कोर्ट को बताया था कि 11 जून की रात करीब सवा नौ बजे वे लोग टीवी देख रहे थे। उसी दौरान चाकू और डंडे लेकर चार-पांच लोग घर में घुस आये थे। इसी मामले में गिरधारी लाल साहू का नाम भी जुड़ा है।