कुमाऊँ
मलबा न हट पाने से आवागमन बंद, ग्रामीणों ने दी चेतावनी,सड़क जल्द न खुली तो जिला मुख्यालय में देंगे धरना
भवाली। रामगढ़ ब्लॉक की ग्राम सभा हरतोला के टोक सतपुरी में सड़क पर भारी भरकम मलबा आ गया। सड़क से मलबा हटाने को लेकर बिगड़ आये मामले ने बड़ा रूप ले लिया है। एक परिवार ने सड़क किनारे दीवार लगा दी। इससे सड़क में आवागमन बंद हो गया और इसी बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।
ज्ञात हो कि गत दिवस मलबा हटाने के लिए राजस्व और पुलिस टीम को बैरंग लौटना पड़ा था, बताया जा रहा है कि हरतोला सतपुरी टोक ग्राम सभा में बीते दिनों भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा आ गया था, यातायात बन्द होने से गांव के लोगों को आने-जाने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम प्रधान ने एसडीएम को पत्र लिखा था। पत्र में तत्काल मलबा हटाए जाने का अनुरोध किया गया। लेकिन उप जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद भी मलबा नहीं हट सका। मौके पर भेजी गई राजस्व व पुलिस टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
ग्रामीणों का आरोप है कि एक परिवार के कारण मलबा हटाने में परेशानी हो रही है।उन्होंने तथाकथित परिवार के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। कुल मिलाकर मलबा हटाने जा रही जेसीबी को आगे नहीं बढ़ने दिया गया। आवागमन न होने से ग्रामीण पंकज कुमार पांडे, गोपाल भट्ट, भुवन चंद पांडे, गोविंद बल्लभ पांडे, सुमन रावत, गणेश कोरंगा, केशव पांडे आदि कई लोगों का कहना है कि पिछले पिछले 1 महीने से सड़क नहीं खुल पा रही है इस कारण किसान बाजार में फल और सब्जी न तो ले जा पा रहे हैं और न हीं खाद्यान्न सामग्री ला पा रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि जल्दी सड़क ना खुली तो क्षेत्र के लोग जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्ट- बिजय बिष्ट