Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

सरकार का भरोसा नहीं, श्रमदान कर गांव के लोग खुद ही बनाने लगे सड़क

ताकुला। जिला अल्मोड़ा से लगभग 40 किलोमीटर दूर सनोली सीमा गांव जो ताकुला ब्लॉक, विधान सभा सोमेश्वर के अंतर्गत आता है। यहां लंबे समय से गांव को जाने के लिए सड़क नहीं है, गांव के लोगों को अब सरकार से भी भरोसा नहीं रहा, उन्होंने खुद ही सड़क बनाने का बीड़ा उठाया है।

इन दिनों गांव वाले श्रम दान करके खुद ही रोड बनाने लग गए हैं। हैरानी की बात तो यह है कि ये गांव वाले सरकार से कहते कहते थक गए। अब गांव के युवाओं ने मिलकर खुद ही फावड़ा पकड़ लिया है, इन्होंने खुद ही रोड बनाने की ठान ली है। हालांकि इनके इस नेक काम में गाँव के कुछ लोगो का विरोध भी हो रहा है। इन लोगो का कहना है कि वह कम से कम 4 km तक खुद ही सड़क बनाएंगे।

युवाओं ने चेताया भी है वह सरकार को विधान सभा चुनाव में इसका जवाब देंगे। मजबूरी तो यह है कि गाँव में अगर कोई बीमार होता है तो गाँव से उसे लाने के लिए कोई साधन ही नही हैं। ऐसे में एकमात्र साधन डोली में लेकर आना होता है।इसके अलावा विकल्प भी नहीं, मजे की बात तो यह है कि यह गांव सोवन सिंह जीना का गाँव होने के बावजूद इस हालात में है। इसलिए सब लोग यहाँ से पलायन करने को मजबूर है।
रिपोर्ट-दीपक मेहता बागेश्वर

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News