कुमाऊँ
अभी तक नहीं मिला गौरा देवी कन्याधन का लाभ
सरकार की गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत बालिकाओं को समय बीतने पर भी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन देने के बाद भी मामले में कोई कार्यवाही न होने से नाराज समाजसेवी अब धरने पर बैठने की योजना बना रहे हैं।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को गौरा देवी कन्या धन योजना के अंतर्गत 50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाती है। वर्ष 2017 से 2018 तक की इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राओं को गौरा देवी कन्या धन का लाभ नहीं दिया गया है। इस सम्बंध में समाज सेवी बी सी पंत के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। समाज सेवी श्री पंत ने बताया कि जल्दी कोई समाधान न हुआ तो वह इस मामले में धरना प्रदर्शन करेंगे।