उत्तराखण्ड
समूह ‘ग’ के 751 रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति जारी, 11 अक्टूबर से होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू
उत्तराखंड में समूह ‘ग’ की 751 खाली पदों के लिए विज्ञप्ति जारी, इस दिन से आवेदन प्रक्रिया होगी शुरूउत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC ने राज्य में 751 खाली पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है।जिसके लिए 19 जनवरी को भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए राज्य में 751 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन रूप से प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और राज्यपाल सचिवालय समेत अन्य विभिन्न संस्थाओं के खाली पड़े पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा UKSSSC के लिए ही डाटा एंट्री ऑपरेटर के तीन पदों पर भर्ती होगी।इसके साथ ही राज्यपाल सचिवालय के लिए कंप्यूटर सहायक के तीन पदों पर भर्ती होनी है। विभिन्न विभागों में 465 खाली पदों पर कनिष्ठ सहायक के लिए भर्ती होगी। राज्य संपति विभाग के पांच स्वागती पद के लिए भर्ती की जाएगी। सिंचाई विभाग के लिए 268 मेट और 06 कार्य पर्यवेक्षक की भर्ती होनी है। राज्य संपति विभाग में आवास निरीक्षक के एक पद पर भर्ती होनी है। कुल मिलाकर 751 पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती करवाने जा रहा है।
– उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर के तीन पदों पर भर्ती- राज्यपाल सचिवालय के लिए कंप्यूटर सहायक के तीन पदों पर भर्ती
– विभिन्न विभागों में 465 खाली पदों पर कनिष्ठ सहायक के लिए भर्ती
– राज्य संपति विभाग के पांच स्वागती पद के लिए भर्ती
– सिंचाई विभाग के लिए 268 मेट और 06 कार्य पर्यवेक्षक
– राज्य संपति विभाग में आवास निरीक्षक के एक पद पर भर्ती
आवेदन 11 अक्टूबर से ऑनलाइन कर सकेंगे वहीं अंतिम तिथि एक नवंबर है।ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की अवधि 5 नवंबर से 8 नवंबर तक।