उत्तराखण्ड
अब थाना,चौकी का झंझट नहीं, घर बैठे कर सकेंगे e-FIR
देहरादून। अब उत्तराखंड में लोगों को e-FIR की सुविधा मिलने लगेगी। जिससे घर बैठे ही लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। आपको बता दें अब घर बैठे ही वाहन चोरी और गुमशुदा सहित अन्य मामलों के संबंध में FIR दर्ज कराई जा सकेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि सरकार का मूल मंत्र है। सिस्टम इस प्रकार का होना चाहिए, जिससे जनता सरलतम तरीके से अपनी शिकायतों का समाधान करा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि e-FIR से आम जन को बहुत सारी सुविधा मिलने लग जायेगी।
राज्यपाल की मुहर के बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना के मुताबिक, समस्त जिलों में सामग्री / अभिलेखों की गुमशुदगी एवं वाहन चोरी के प्रकरणों में e-FIR पंजीकृत की जा सकेगी। इसके लिए देहरादून के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को e थाना घोषित किया गया है।