Connect with us

Uncategorized

अब जाम से मुक्त रहेंगी हल्द्वानी शहर की सड़कें, नगर निगम ने बनाया ये प्लान

मीनाक्षी

हल्द्वानी में दीपावली के मौके पर नगर निगम ने शहरवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। शहर में बढ़ते अतिक्रमण और अव्यवस्थित यातायात को नियंत्रित करने के लिए अब प्राइवेट वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी शहर के आसपास कोई भी व्यक्ति, जिसके पास 4 से 5 एकड़ भूमि हो, वह नगर निगम से अनुमति लेकर अपनी जमीन पर वेंडिंग जोन बना सकता है। इससे जहां एक ओर शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू होगी, वहीं दूसरी ओर लोगों को एक ही स्थान पर बाजार की सुविधा मिलेगी।मेयर ने बताया कि यह कदम अतिक्रमण पर रोक लगाने और सड़क किनारे लगने वाले अस्थायी ठेलों को व्यवस्थित करने की दिशा में अहम साबित होगा। इसके साथ ही नगर निगम ने आज से ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा भी शुरू कर दी है, जिससे लोगों को निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।मेयर गजराज बिष्ट ने इस दौरान पिछले 9 महीनों में नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा भी पेश किया। वहीं नवनियुक्त मुख्य नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने कहा कि वह जल्द ही शहर की सबसे बड़ी समस्या ट्रेंचिंग ग्राउंड का स्थायी समाधान निकालने जा रहे हैं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 2100 प्राथमिक शिक्षक पद खाली, मंत्री ने दिए जल्द भरने के निर्देश

More in Uncategorized

Trending News