कुमाऊँ
एनयूजे जिलाध्यक्ष डी एस रावत ने की लोगों की मदद
अल्मोड़ा। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष, पत्रकार डी एस रावत ने कोरोनाकाल में स्थानीय लोगों को हर संभव मदद दी है। कहते हैं सच्चे मन से जो सेवा करते हैं, दान करते हैं वह कभी अपना बखान नहीं करते, न सुर्खियों में रहते हैं। इन्हीं में से श्री रावत भी हैं। विगत दिवस 30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस पर उन्होंने सैकड़ों लोगों को कोविड बचाव किट, सेनिटाइजर, मास्क, ऑक्सिमीटर आदि बांटे। उन्होंने कोरोना काल में अस्पतालों में जाकर जरूरतमंद की मदद की।
इससे पूर्व पत्रकार श्री रावत ने अपनी संस्था के माध्यम से कई गरीब कन्याओं की शादी का सामान भी दान किया। सरल स्वभाव, ईमानदार, हर किसे के मददगार दरवान सिंह रावत किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। ऐसे व्यक्तित्व को देख हम भी अपने को गौरवांवित महसूस करते हैं। कि हमारे संगठन में ऐसे भी पदाधिकारी हैं जो बिना किसी प्रचार के चुपचाप यूनियन के बैनर तले समाज सेवाएं दे रहे हैं।