उत्तराखण्ड
एनयूजे उत्तराखंड की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
हल्द्वानी। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक आज यहां सर्किट हाउस काठगोदाम में संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डॉ दिनेश जोशी ने की। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने कहा कि संगठन पत्रकार हितों के लिए निरंतर आवाज उठाता रहा है और आगे भी पत्रकार हितों के लिये संघर्षरत है। उन्होंने कहा एन यू जे उत्तराखंड बहुत जल्दी पत्रकारों के आवास और मीडिया सेंटर जैसी सुविधाओं के लिए सरकार से मांग करेगा। श्री पाठक ने कहा पत्रकारों की समस्याओं के निदान के लिये जल्दी ही एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से भेंट करेगा।
बैठक में यूनियन के विस्तार और पुनर्गठन पर व्यापक चर्चा की गई, इस दौरान यूनियन के संस्थापक, संरक्षक त्रिलोक चंद भट्ट ने अब तक की उपलब्धियों का बखान किया, उन्होंने पत्रकार पेंशन और पत्रकार कल्याण कोष से कोरोनाकाल में मृतक पत्रकारों को दी गई सहायता राशि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यूनियन में आचार संहिता को लागू करने पर जोर दिया। इस दौरान अन्य पत्रकारों को जिनकी कोरोना से मृत्यु हुई उन्हें भी सहयोग दिलाने पर चर्चा हुई । इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश महामंत्री अरुण कुमार मोगा ने यूनियन के गढ़वाल मंडल में इकाइयां गठित करने को लेकर अपने सुझाव रखे, अनुशासन समिति की संयोजक गीता चौहान ने संवाद के माध्यम से संगठन के विस्तार करने का सुझाव दिया।
इस दौरान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन पाठक तथा संगठन मंत्री संदीप पांडे, कोषाध्यक्ष दया जोशी आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक में सभी जिलों से आए पत्रकारों ने अपनी अपनी प्रगति प्रगति आख्या प्रस्तुत की, जिलाध्यक्ष नैनीताल महेंद्र सिंह नेगी, ऊधमसिंह नगर के अध्यक्ष अश्विनी सक्सेना ने अपनी अपनी बात रखी। बैठक के उपरांत पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुरेंद्र मौर्या, महानगर अध्यक्ष भास्कर मिश्रा, देवेंद्र मेहरा, राजकुमार केशरवानी, विजय गुप्ता, हेम चन्द्र लोहनी, दिनेश राणा, अंकुर सक्सेना,अशरफ़ अली आदि ने प्रदेश कार्यकारिणी का स्वागत किया और यूनियन के जिला नैनीताल इकाई का पुनर्गठन करने की मांग रखी। सभी पत्रकारों ने शक्ति प्रेस अल्मोड़ा के पत्रकार कैलाश पांडे के निधन पर गहरा दुःख जताया, उनके प्रति शोक संवेदना प्रकट की।