Connect with us

Uncategorized

मार्निंग वॉक पर गए व्यक्ति को हाथियों ने उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाए आरोप

भगवानपुर के बुग्गावाला के शहीदवाला ग्रांट में सुबह-सुबह हाथियों ने खेत में घूमने गए एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। हाथियों ने व्यक्ति को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इस सूचना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद से ग्रामीण वन विभाग के उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।


शनिवार सुबह खेत में घूमने आए 55 वर्षीय स्वराज को दो हाथियों ने घेरकर मौत के घाट उतार दिया। स्वराज की की मौत के बाद से गांव में सन्नाटा पसर गया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रही है। ग्रामीण वन विभाग के उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हैं।

तीन महीने में तीन लोगों को हाथी उतार चुके हैं मौत के घाट
घटना के बाद से मौके पर बुग्गावाला पुलिस तथा हरिपुर रेंज के अधिकारी मौजूद हैं। बता दें कि क्षेत्र में पिछले तीन महीने में हाथी तीन लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं। हाथियों के हमले में हो रही ग्रामीणों की मौत को लेकर ग्रामीण वन विभाग पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैंष। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को बार-बार सूचना देने के बावजूद भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो, BJP नेता पर लगाए गंभीर आरोप, बोला उसने मुझे… देखें वीडियो
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News