उत्तराखण्ड
सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनी आठ दुकानों पर चला स्थानीय प्रशासन का बुलडोज़र, SDM बोले आगे भी कार्यवाही रहेगी जारी
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – मानसून काल में बाढ़ के पानी की निकासी में रोड़ा बन रहे। अतिक्रमण पर प्रशासन हुआ सख्त नालों की सफाई के साथ हटाया जा रहा है। अतिक्रमण जिलाधिकारी के आदेशानुसार पूर्णागिरि तहसील SDM आकाश जोशी के नेतृत्व में अतिक्रमण पर लगातार प्रहार किया जा रहा है।
बता दें विगत सात आठ जुलाई को नगर में भारी जल भराव हुआ था, जिसमे शहर के मुख्य नालो में हुए अतिक्रमण की बजह से बाढ़ का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया था जिसमे काफी लोगों को नुकसान उठाना पड़ा। जिसके चलते प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाए जाने की करवाई लगातार की जा रही है । जिससे जल भराव जैसी समस्या दोबारा उत्पन्न ना हो SDM आकाश जोशी नें बताया शहर के मुख्य नालों से अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान संज्ञान में आया था। एआरटीओ कार्यालय के समीप सरकारी भूमि पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण किया गया है जिसमें कार्रवाई करते हुए 5 से 8 दुकानों को ध्वस्त किया गया है। अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।