Connect with us

Uncategorized

खाई में गिरे मैक्स वाहन से लपता व्यक्ति की तलाश आज भी जारी

मानसून आगाज के साथ प्राकृतिक दुश्वारियां बढ़ती ही जा रही है बीते शनिवार को हुए अतिवृष्टि से कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रांतर्गत कोटद्वार, दुगड्डा मार्ग पांचवें मिल NH 534 के पास कोटद्वार से पौड़ी की ओर सवारियां लेकर आ रही एक मैक्स वाहन पर पहाड़ी से गिर रह मलबे की चपेट में आकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया था जिसमें चालक सहित चार व्यक्ति सवार थे। पुलिस टीम द्वारा कल ही कुछ घायलों व्यक्तियों का रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुँचाया गया मैक्स में सवार एक व्यक्ति के मलबे में दबे होने की आशंका के कारण पुलिस द्वारा शनिवार को भी व्यक्ति की तलाश की गई थी। लेकिन मलवा अधिक होने के चलते उसे व्यक्ति का पता नहीं चल पाया था आज रविवार को भी पौडी पुलिस व SDRF टीम द्वारा उक्त लापता व्यक्ति का सर्च रेस्क्यू अभियान किया जा रहा है।

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल हाईकोर्ट में आज दोपहर इस समय होगी अहम सुनवाई

More in Uncategorized

Trending News