कुमाऊँ
घटते आ रही कोविड मरीजों की संख्या
बागेश्वर। कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से कम हो रहा है जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 100 से कम होकर 78 पहुंच गयी है वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नये मामले दर्ज किये गये।बागेश्वर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी.डी. जोशी ने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमण के अभी तक कुल 5988 मामले सामने आए है। उन्होंने बताया कि आज 4 नये कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
कुल 5988 मामलों में से 5861 लोग स्वस्थ्य हो चुके है और एक्टिव 78 मरीजों में से 70 लोग होम आईसोलेशन में रखे गये है जबकि 08 लोगों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बागेश्वर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 49 लोग दम तोड़ चुके है। मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. बी.डी. जोशी ने बताया कि आज 21 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 179 सैंपल भी भेजे गये। बताया कि अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 96000 सैंपल भेजे जा चुके हैं।
रिपोर्ट-दीपक मेहता