कुमाऊँ
ओखलकांडा स्थानीय लोगों ने स्वंय खोली बंद सड़क
ओखलकांडा। देवली से नाई तक जाने वाली सड़क के बंद होने पर स्थानीय युवाओं ने स्वयं ही अपने प्रयासों से सड़क को खोला। बंद सड़क को खोलकर आवागमन सुचारू किया।
आपको बता दें ओखल कांडा ब्लॉक में बंद सड़कों की दयनीय स्थिति के चलते लोगों का आवागमन घण्टों से बाधित हो रहा था। जिसके चलते क्षेत्रवासियों ने स्वयं ही अपने प्रयासों से देवली से नाई के बीच का मोटर मार्ग को खोला और भारी मशक्कत के बाद आवागमन सुचारू हो चुका है।
रिपोर्ट -शंकर फुलारा