Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

ऑनलाइन15 हजार की ठगी करने वाले शातिर को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी । मई के महीने में साइबर क्राइम की घटना हुई थी उसके बारे में हमने आपको बताया था उसमें महिला से परिचित बनकर सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद उनसे गूगल पे के माध्यम से खाते में 15000 की धनराशि ट्रांसफर कराई गई थी, जिसके बाद जब महिलाओं को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ तो उन्होंने अपने पुत्रों को इस घटना की जानकारी दी और उनके पुत्र ने समय ना कब आते हुए कोतवाली में जाकर इस मामले से संबंधित तहरीर दी इसी मामले में पुलिस के द्वारा खुलासा किया गया है ।चलिए मामला शुरू से बताते है।मुखानी में रहने वाले योगेश चौहान उपरोक्त द्वारा थाना हाजा पर उपस्थित आकर एक लिखित तहरीर दी गई कि स्वंय की माता पुष्पा देवी उम्र 60 वर्ष के मोबाईल न0 7409299602 पर एक कॉल आयी और अपनी बातों मे लेकर जानकारी एकत्र कर 15000/- रुपये अपने एकाउण्ट मे फोन-पे के माध्यम से ट्रान्सफर करवा लिये । पिडिता को जब अपने साथ हुई ऑन लाईन फ्राड की जानकारी हुई तो अपने पुत्र/वादी के द्वारा मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत करवाया गया ।जिसके बाद प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के द्वारा वर्तमान समय मे बढते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद मे घटित साईबर सैल को साईबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त क्रम मे श्री जगदीश चन्द्र एस0पी0 सिटी हल्द्वानी,महोदय व श्री शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी/नोडल अधिकारी साईबर सैल नैनीताल महोदय के पर्यवेक्षण मे साईबर सैल/मुखानी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित मोबाईल न0 व अकाउण्ट के सम्बन्ध मे ट्रान्जैक्शन डिटेल की जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि सम्बन्धित धनराशि PHONE-PAY के माध्यम से मेवात राजस्थान मे SBI के अकाउण्ट मे ट्रान्सफर हुई है । कॉलर के मोबाईल को सर्विलांस पर लगाकर आवश्यक कार्यवाही कर मुखानी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18/07/2021 को बरेली से रिछा स्टेडियम के पास से अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त मोबाईल फोन व सिम बरामद किया गया ।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान

गिरफ्तार अभियुक्त:- सरफराज नवाज पुत्र अफजाल अहमद निवासी वार्ड न0 06 मोहल्ला मस्तान रिछा थाना देवरनिया जिला बरेली उ0 प्र0 उम्र 31 वर्ष
आपराधिक इतिहास –
01- मु0 FIR NO – /19 धारा 13 G.ACT थाना देवरनियां बरेली उ0 प्र0
02- मु0 FIR NO – 152/2021 U/S 420 IPC थाना मुखानी
पुलिस टीम-
01- उ0 नि0 त्रिभुवन जोशी
02- उ0 नि0 निर्मल सिंह लटवाल
03-कानि0 पदीप पिलखवाल
04 – कानि0 अरविन्द ( साईबर सैल )
05-कानि0 कुन्दन कठायत (SOG )

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News