Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नेटवर्क न आने से पांच किमी दूर जाकर ऑन लाइन पढ़ता बच्चा

मुनस्यारी। यह तस्वीर जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील के कोटा खड़ीक ग्रामसभा की है। यहां एक छात्र अपनी ऑन लाइन पढ़ाई करने के लिए पांच किमी दूर जाता है। जहां नेटवर्क मिलता है वहीं बैठकर पढ़ लेता है। यह बच्चा कक्षा 2 में पिथौरागढ़ से अपनी शिक्षा ले रहा है। हाँलाकि इस समय कोरोना लॉकडॉउन के चलते अपने गाँव खड़ीक में हैं। लेकिन यह ऐसे क्षेत्र में हैं जहां नेटवर्क की सुविधा बिल्कुल भी नही है।
पूरी दुनिया जहां अब 5G की ओर भाग रही है वहीं इस छोटे बच्चे को जिनका नाम दिब्यांश पंवार बताया जा रहा है। हर रोज अपने घर से 5 (Km) किलोमीटर दूर आकर बड़े ही मुश्किल से इस बारिश के समय भी एक छतरी के सहारे अपनी ऑनलाइन क्लास ले रह है । एक तरफ कोरोना वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों में इस समय आपदा और बारिश का शुरू हो जाना मुश्किल भरा है। ऐसे समय में भी इस बच्चे की पढ़ाई के प्रति लगाव को देखकर मन खुश हो गया ,लेकिन नेटवर्क से वंचित इन ग्राम सभाओं में ऐसी कई घटनाएं रोज के रोज सामने आते है ,पता नही कब इस काले सरकार को होश आएगी । इस बारिश के समय में भी इस बच्चे की हिम्मत को सलाम है। कहीं पहाड़ में एक छतरी के सहारे जिला मुख्यालय से 102 किलोमीटर दूर जहाँ नेटवर्क की ब्यवस्था बिल्कुल भी नही है ऐसे जगह में भी अपनी ऑनलाइन क्लास को ले रहे हैं।

रिपोर्ट-तीर्थराज सिंह मेहता

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News