Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

वेतन भुगतान को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक घंटे तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा

टनकपुर। उत्तराखंड परिवहन निगम के टनकपुर डिपो में सोमवार से रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्वारा दो माह के वेतन भुगतान को लेकर एक घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन मंडलीय प्रबंधक संचालन पवन मेहरा के कार्यालय के समक्ष किया जा रहा है।

कर्मचारियों द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन का तीसरा दिन भी पूरा हो गया है,लेकिन इसके बावजूद अभी तक रोडवेज के कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। मौखिक तौर पर सूत्रों से पता चला है कि टनकपुर डिपो के खाते में दिसंबर माह का वेतन तो आ गया है,लेकिन कर्मचारियों को अभी तक दिसंबर माह के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र मलिक ने पर्वत प्रेरणा न्यूज को बताया की हमारी यूनियन कई बार निगम मुख्यालय को कह चुकी है कि कर्मचारियों के वेतन का भुगतान हर महीने की सात तारीख को कर दिया जाए।

लेकिन इसके बावजूद अभी तक दो महीने से वेतन का भुगतान लंबित है। हमारा परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका हैं, हमारे परिवार में रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है। लेकिन निगम मुख्यालय के कानो में जूं तक नहीं रेंग रही है। वेतन भुगतान की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद टनकपुर के बैनर तले आज तीसरे दिन भी मंडलीय प्रबंधक संचालन टनकपुर के कार्यालय के समक्ष कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।

धरना प्रदर्शन में क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मलिक,इंद्र सिंह बिष्ट,भुवन चंद्र पांडेय, संजय भट्ट,रेवाधर चौड़ाकोटी,योगेश सिंह,अबरार हुसैन,अनिल भट्ट, ईश्वरी दत्त त्रिपाठी,जगदीश पुरी, विजय कुमार,राजन बिष्ट,भुपाल सिंह,कमल पंत,बाबू सिंह,त्रिलोक सिंह राना,सुरेंद्र सिंह राना,महादेव सिंह राना,लीलाधर गहतोड़ी,विवेक कुमार,राकेश आर्या, रामवचन,चौधरी,सुशील कुमार,ललित जोशी आदि रोडवेज कर्मचारी मौजूद रहे। संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News