उत्तराखण्ड
रविवार की शाम भजन गायक दर्शन फर्स्वाण मचाएंगे धूम
बिन्दुखत्ता । माँ भगवती की छतौली लेकर ऐतिहासिक यात्रा में शामिल भक्तों की टोली 4 सितम्बर को शाम 5 बजे तक माँ भगवती के मंदिर प्रांगण में पहुचेगी। छतौली के दर्शन व भक्तों के स्वागत के लिए सैकड़ों लोग मन्दिर प्रागण में पहुँच कर उनका स्वागत करेंगे। पहली बार बिन्दुखत्ता इंद्रा नगर से भक्तों को टीम इस ऐतिहासिक यात्रा सामिल होने पर क्षेत्रवासी काफी उत्साहित हैं जिनके स्वागत की पूरी तैयारी हो चुकी है। कमेटी के अध्यक्ष हरि बल्लभ देवराड़ी,प्रबन्धक रमेश कुनियाल, उपाध्यक्ष दीपक जोशी,पूर्व कोषाध्यक्ष भीम रावत,सचिव संजू देवराड़ी, उप सचिव जगदीश देवराड़ी,उपप्रबंधक विनोद देवराड़ी, कोषाध्यक्ष शम्भूप्रसाद जोशी,प्रचारमंत्री सूरज देवराड़ी सहित पूरी टीम इस आयोजन को सफल बनाने में लगी हुई है ।
4 सितम्बर को छतौली के स्वागत समारोह के बाद रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा, जिसमे माँ भगवती के निराले भक्त प्रसिद्ध युवा कलाकार दर्शन फर्स्वाण व लोक गायिका नेहा कोरंगा द्वारा भजन संध्या में धूम मचेगी कमेटी के सभी सदस्यों ने अपील की है कि सभी क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में आकर माँ भगवती के चरणों की आराधना कर पुण्य के भागी बने और 5 सितम्बर को विशाल भंडारे में शामिल हो कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की कृपा करें।
-प्रेम सिंह दानू