Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

गुरू पूर्णिमा के दिन भक्तजनों ने मंदिरों में की पूजा अर्चना

रानीखेत । गुरू पूर्णिमा के अवसर पर रानीखेत के आस पास के मंदिरों में भक्तजनों ने पूजा अर्चना और भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया। सभी भक्तजनों ने अपने आराध्य देवों को नमन किया। रानीखेत के निकट चिलियानौला के हैड़ाखान मंदिर में ट्रस्ट के पदाधिकारीयों के साथ स्थानीय भक्तजनों ने भजन कीर्तन के साथ हवन आरती कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। प्रातःकाल हैड़ाखान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद ट्रस्टी व भक्तजनों ने सामूहिक आरती की। प्रसाद वितरण के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर हैड़ाखान ट्रस्ट के अध्यक्ष पद्मश्री डॉक्टर अरविंद लाल, डॉक्टर वंदना लाल, सचिव संजीव सरना, संयुक्त सचिव संदीप टंडन, मीनू खन्ना, डॉक्टर एन सेट, कर्नल डी एस राना, दीवान सिंह कुवार्बी, डॉक्टर विजयशील उपाध्याय, देवकी राणा प्रतिभा, रजनी नायर, गायत्री कुवार्बी, आचार्य मायावती, विनोद कांडपाल, जीवन चंद और मोनू पंडित सहित अनेकों भक्तजन मौजूद रहे।

बलवन्त सिंह रावत रानीखेत

यह भी पढ़ें -  भाजपा ने हल्द्वानी मेयर प्रत्याशी के लिए गजराज को उतारा मैदान में,देखें दूसरी लिस्ट
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News