Connect with us

उत्तराखण्ड

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 57वीं वाहिनी SSB कमांडेंट मनोहर लाल ने अंतराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र का किया निरीक्षण। जवानों का किया उत्साहवर्धन।

रिपोर्ट- विनोद पाल

बनबसा – स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 57वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट मनोहर लाल ने सीमांत क्षेत्र में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित विभिन्न SSB सीमा चौकियों एवं बनबसा स्थित ट्रेड एंड ट्रांजिट रूट का दौरा, वाहिनी के अधिकारियों के साथ किया।

इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बल द्वारा किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा ड्यूटी पर तैनात जवानों की सजगता एवं तत्परता का मूल्यांकन किया। कमांडेंट महोदय ने कहा कि 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्वों के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं की महत्ता कई गुना बढ़ जाती है, क्योंकि इस समय देशविरोधी तत्व और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त गिरोह सक्रिय हो सकते हैं। भारत-नेपाल की खुली सीमाएँ इस अवधि में विशेष रूप से संवेदनशील होती हैं, जिससे तस्करी, अवैध आवागमन, मानव तस्करी और संभावित आतंकी गतिविधियों की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में SSB का दायित्व है कि वह हर परिस्थिति में सीमा पर शांति, कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान कमांडेंट ने जवानों को निर्देश दिया कि वे पूर्ण सतर्कता एवं पेशेवर दक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें तथा चौकियों पर उपलब्ध आधुनिक तकनीकी उपकरणों जैसे निगरानी कैमरे, नाइट विज़न डिवाइस आदि का अधिकतम उपयोग करें, ताकि समय पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने जवानों को प्रेरित किया कि वे सीमावर्ती क्षेत्रों में होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल प्रतिक्रिया दें और अपनी कार्यशैली में अनुशासन, निष्ठा एवं समर्पण को सर्वोपरि रखें।
इस अवसर पर कमांडेंट के साथ अनिल कुमार यादव, उप-कमांडेंट अरविंद कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट (संचार) तथा दिनेश कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट उपस्थित रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News