उत्तराखण्ड
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन उमड़ी भीड़, अब तक 32 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने भरे पर्चे
देहरादून से खबर है कि उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का दौर अब पूरी तरह खत्म होने की कगार पर है। राज्य चुनाव आयोग की ताजा जानकारी के मुताबिक पांच जुलाई को शाम चार बजे तक उम्मीदवार नामांकन भर सकते हैं। नामांकन की प्रक्रिया दो जुलाई से शुरू हुई थी। अब तक बत्तीस हजार से ज्यादा लोग अपने पर्चे जमा कर चुके हैं। आखिरी दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के पहुंचने की संभावना है। इसी वजह से कई जिलों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
उत्तराखंड में इस बार पंचायत चुनाव हरिद्वार को छोड़कर बाकी बारह जिलों में हो रहे हैं। इस बार कुल मिलाकर करीब छियासठ हजार चार सौ अट्ठारह पदों के लिए चुनाव होने हैं। लेकिन अब तक सिर्फ पचास फीसदी पदों के लिए ही नामांकन हुआ है।
चुनाव आयोग ने बताया है कि ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल पचपन हजार पांच सौ सत्तासी पद तय किए गए हैं जिनके मुकाबले अब तक सात हजार दो सौ पैंतीस लोगों ने पर्चे भरे हैं। ग्राम प्रधान बनने की दौड़ में इस बार सात हजार चार सौ निन्यानवे पदों के लिए पंद्रह हजार नौ सौ सत्रह उम्मीदवार सामने आए हैं। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के दो हजार नौ सौ चौहत्तर पदों पर अब तक सात हजार सात सौ छियासठ दावेदार सामने आए हैं। जिला पंचायत सदस्य की बात करें तो तीन सौ अठावन पदों के लिए अब तक एक हजार तीन सौ इक्कीस नामांकन हुए हैं।
नामांकन की इस अंतिम घड़ी में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। कहीं कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अब देखना ये होगा कि अंतिम समय में कितने और नाम जुड़ते हैं और पंचायत चुनाव की तस्वीर कैसी बनती है।

