Connect with us

उत्तराखण्ड

लोहाखाम मंदिर के पवित्र कुंड में वैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित,देखें वीडियो….

संवाददाता शंकर फुलारा

ओखलकांडा। लोहाखाम मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर लोहाखाम मंदिर के कुंड में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी।

मेले का शुभारंभ पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

वैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर लोहाखाम मंदिर में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें कई कलाकारों ने कुमाऊनी गानों से दर्शकों को झूमने को मजबूर किया राकेश खनवाल और राकेश पनेरु ने अपनी मधुर आवाज से लोगों को झूमने को मजबूर किया।

इस अवसर पर महिलाओं द्वारा झोडा गायन की प्रस्तुति की गई।

आपको बता दें कि लोहा का मंदिर ओखलकांडा ब्लॉक के हरीशताल गांव के अंतर्गत आता है यहां पर विशाल जलकुंड है और जिसके बारे में मान्यता है कि एक बार अंग्रेजों द्वारा इस कुंड की गहराई का पता लगाने के लिए धागे का प्रयोग किया गया। कहा जाता है कि अंग्रेज कई लंबा धागा लेकर आए थे धागा तो खत्म हो गया लेकिन कुंड की गहराई नहीं लगा पाए।

लोहाखाम मंदिर स्थानीय लोगों के पूज्य देवता का मंदिर है यहां पर त्योहारों पर पूजा अर्चना की जाती है वैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी विपिन परगाई जी द्वारा अनाज की फसल का भोग लगाया जाता है। रात्रि में वैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर यहां ओखलकांडा ब्लॉक के कई गांव के ग्रामीण पवित्र स्नान करने को पहुंचते हैं और लोहाखाम मंदिर के कुंड में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य की कामना करते हैं।

वैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर यहां कई वर्षों से विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें महिलाओं द्वारा शानदार झोडा गायन किया जाता है।

यह भी पढ़ें -  परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप, चालकों ने लगाए उत्पीड़न के आरोप

यहां पर कई कुमाऊंनी कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है और कुमाऊनी कलाकार अपनी मधुर आवाजों से लोगों का मनोरंजन करते हैं और लोगों को झूमने को मजबूर करते हैं।

मेले के आयोजकों में मेला कमेटी के अध्यक्ष दीवान सिंह, कुंवर सिंह, के डी रुवाली, पूरन रूवाली और मेला कमेटी से जुड़े लोगों ने सहयोग प्रदान किया।

More in उत्तराखण्ड

Trending News