कुमाऊँ
प्रतिबंधित दवा बेचने पर ।मेडिकल संचालक व कर्मचारी को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी । स्थानीय प्रशासन , स्वास्थ विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नीलकंठ हॉस्पिटल के पास से एक मेडिकल स्टोर में छापा मारा। बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर में कोविड-19 के प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरण और संबंधित दवाइयों को 3 -4 गुने अधिक दाम में बेचने की शिकायत को सही पाया, छापेमारी में मेडिकल स्टोर से कुछ नशीले प्रतिबंधित दवाइयां भी मिली। ड्रग इंस्पेक्टर सहित छापेमारी टीम को इस दौरान अनेक लापरवाही मिली। पुलिस ने वहां मौजूद मेडिकल स्टोर संचालक और एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
















