Uncategorized
इस दिन बंद होंगे Badrinath Dham के कपाट, द्वितीय केदार की तारीख का भी ऐलान

Badrinath Dham closing date 2025: आज दो अक्टूबर यानी विजयदशमी के शुभ अवसर पर ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ मे पंचांग गणना के अनुसार कपाट बंद करने की तिथि तय की गई। 25 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 02:56 मिनट पर बंद होंगे। द्वितीय केदार के कपाट बंद होने की तारीख का भी ऐलान किया गया है।
इस दिन बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट Badrinath Dham closing date 2025
इससे पहले 21 नवंबर से पंच पूजाएं शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर के कपाट बंद कने की तिथि का भी ऐलान हो गया है। 18 नवंबर को द्वितीय केदार के कपाट बन्द किए जाएंगे। विजयदशमी के अवसर पर ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ मे पंचांग गणना के अनुसार तिथि निश्चित की गई।
द्वितीय केदार की तारीख का भी ऐलान
विजयदशमी के शुभ अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार और पंचांग गणना के आधार पर भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन कपाट बंद करने की तिथि तय कर दी गई है। पांच नवंबर 2025 को देवरा प्रस्थान होगा। जबकि छह नवंबर 2025 को बाबा तुंगनाथ के कपाट आगामी छह माह के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
कपाट बंद होने के दिन बाबा की डोली चोपता नागक स्थान में रात्रि विश्राम करेगी। इसके बाद सात नवंबर को डोली भनकुन पहुंचेगी और आठ नवंबर को मक्कू गांव में प्रवेश करेगी। बाबा के आगमन पर विशेष तुंगनाथ महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा।





